Tuesday 1 April 2014

Ek Mulakaat Alka Singh Ji K Sath

सादगी से लबरेज़, कुछ कुछ हड़बड़ाई सी दिखने वाली अलका सिंह एलयू से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं. 3 बहनों और एक भाई के बीच पली बढ़ी अलका जी है. उन्हें नयी तकनीके सीखने का और अलग अलग तरीके से उन्हें इस्तेमाल करने का बेहद शौक है, इसीलिए उनका ज्यादातर समय लैपटॉप के साथ ही बीतता है, हालांकि अभी ये उनकी शुरुआत ही है. उनका मानना है कि जिस उम्र में लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगते हैं, उस उम्र में तो मुझे कंप्यूटर का मतलब भी नही पता था. उनकी ज़िन्दगी के कुछ अनछुए पहलु जानने के लिए मुदित शंकर ने की उनसे ख़ास बातचीत-

हेलो अलका, कैसी हैं आप ? क्या चल रहा आज कल?

मै ठीक हूँ और इन दिनों बस पढाई चल रही है और ब्लॉग बनाना सीख रही हूँ.

मीडिया ;जगत में आने का मन कैसे बना लिया?

 मैंने B.A. किया हुआ है, उसके साथ ही कुछ कम्पेटिटिव एक्साम्स भी दे रही थी, इसके बारे में सुना था, तो सोचा कि चलो कर ले.

कैसी लग रही पत्रकारिता की पढाई?

अब बेहतर लग रही है, वरना पहले तो मै रोया करती थी, कंप्यूटर में कुछ समझ नहीं आता था, फिर दोस्तों ने बहुत मदद की, अब लग रहा कि कुछ कर पाएंगे।

किन दोस्तों की बात कर रही आप
?
मेरी क्लासमेट है, दिन में ६ बार मै उसे फ़ोन करती हूँ, और पूछती रहती हूँ जब भी काम करने के दौरान फंसती हूँ. वो मुझे बताती है.

कौन कौन दोस्त बने आपके?

शालू मेरी सबसे अच्छी दोस्त है जिससे मै सब कुछ शेयर कर सकती हूँ, हेल्प ले सकती हूँ, वैसे शिखा है, मनोविका, श्रीति।

लड़को में कौन दोस्त है आपका?

कोई नहीं, लड़को से नफरत है मुझे।

अरे !! मै भी तो लड़का हूँ, मतलब मुझसे भी नफरत है?

हाहा, अरे, मेरा वो मतलब नही था.

तो फिर, लड़को के साथ इतनी बेरहमी क्यों? क्या गुनाह है उनका?

गलती सबकी नही, एक की है जिसकी सजा सबको भुगतनी पड़ेगी

किसने कर दी ये गुस्ताखी ? 

था एक, ६ साल तक का रिलेशन जो टूट गया, गलती मेरी नही थी. इस वाकये ने मुझे तोड़ दिया था और अब मै प्यार व्यार कुछ नही सोचती। यहाँ आकर दोस्तों ने मुझे बहुत समझाया और अब मै खुश हूँ, अपने कैरियर और अपने दोस्तों के साथ.

आगे क्या करना चाहती है?
कुछ भी, अभी सोचा नही, जो जैसा चल रहा, चलने दे रहे.

आपके क्लास वालो का कहना है कि आप बहुत जल्दी में रहती है, क्लास ख़त्म हुई नही, कि भाग जाती है. क्या कारण है इसका?
अरे जल्दी में तो रहना ही पड़ेगा, बस छूट जाएगी वरना। मै रोज़ यूनिवर्सिटी बस से आती हूँ, एमएसटी बनवा रखी हैऔर बस अपने टाइम पर आती है.

और घर में कौन कौन है आपके?

माँ, पापा, एक भाई और 2 बड़ी बहन.

क्या क्या शौक है आपके ? 

मुझे डांस करना बहुत पसंद है, इसीलिए जब भी मौका मिलता है, मै डांस करती हूँ और उसका विडियो बनती हूँ.

चलिए, बहुत शुक्रिया हमारे साथ वक़्त बिताने के लिए और अपने बारे में जानने का मौका देने के लिए.
तो ये थी अलका से हुई ख़ास बातचीत जिसमे हमने उन्हें करीब से जानने की कोशिश की. बहुत ही सुलझी हुई मालूमात पड़ती है अलका पर अंदर से बहुत ही कमजोर हैं.

Sunday 30 March 2014

मेरा  MJMC का पहला सेमेस्टर था जिसमे मुझे पहली प्रक्टिकल की  CD जमा करनी थी यह मेरी CD का  आगे का CD कवर है फिर भी मेरी CD या  मेरे  प्रैक्टिकल को CD के  अनुसार  नंबर नही दिए गए और जिनका प्रैक्टिकल भी सही नही हुआ था और न ही ठीक से CD बना के जमा की थी और उन सभी विद्यार्थियों को मुझसे अधिक नंबर दिए गये ऐसा क्यों हुआ मुझे आज तक भी नही समझ आया आखिर क्यों ????????????????????????????